श्याम बाबा भोले भक्तों का भक्ति भजन लिरिक्स हिंदी में

श्याम बाबा भोले भक्तों का भक्ति भजन लिरिक्स हिंदी में
ये बाबा भोले भक्तों का, ज्ञानी का और अज्ञानी का,
मेरे दानी बाबा, मेरे दानी बाबा प्रगट हो रे,
मुझको तू दया दिखा जा रे...
भक्तों की कतारें मेलों में, रंगों की फुहारें झूलों में।
यहाँ अनुभव दर्शन भक्तों के, यहाँ डंके बाजें शक्तों के॥
ये बाबा भोले भक्तों का.........
तेरे ढोल नगाड़े बाजे हैं, मंदिर में भाँगी साजे हैं।
दुनिया में डंका बाजे है, खाटू दरबार बिराजे हैं॥
ये बाबा भोले भक्तों का.........
ढोलक की धम धम होने दो, घुँघरू की छम छम होने दो।
थावे बंग की तुम लगाने दो, मस्ती में सबको गाने दो॥
ये बाबा भोले भक्तों का.........
मुझको तू ना दे धन वर्षा, दर्शन को बाबा दे दर्शा।
बाबा तुम मन में घर कर लो, दुनिया कि मोह माया हर लो॥
ये बाबा भोले भक्तों का.........
चरणों में तेरे आया हूँ, हाथों में श्रद्धा लाया हूँ।
मुझको भी बाबा कृपानिधि, दर्शन की झाँकी दिखला दो॥
ये बाबा भोले भक्तों का.........