नरम कालजा Naram Kaalja Lyrics in Hindi – Diljit Dosanjh (A.R. Rahman)

Naram Kaalja Lyrics in Hindi – Irshad Kamil
नरम कालजा नरम कालजा
गरम तबीयत नरम कालजा
नरम कालजा नरम कालजा
गरम है नीयत नरम कालजा
मेरा औरत्पन सारा तेरे नाम वसीयत है
मेरा औरतपन सारा तेरे नाम वसीयत है
मैं घर की खेती हूँ मैं घर की खेती हूँ
मेरी ये तरबियत है
मैं हूँ अल्हड़ झल्लाद फक्कड
कर दे दरम दरम डम डैंगड
मैं हूँ अल्हड़ झल्लाद फक्कड
कर दे दरम दरम डम डैंगड
तू लूट ता ये सोच के मैं नरम तू मर्दान है
पर दरसल मेरे लिए तू ऐश का सामान है
डम डम डैंगड डैंगड डम डम डैंगड डैंगड
बेटी की मम्मी डैडी की गुड़िया देवर की भाभी जी हूँ
जग समझाए हाय देवर की भाभी जी
मैं रिश्ते क़बूलूं पर मैं न भूलूं कैसे बुझानी है
जो अग लग जाए जलता बदन जो मेरा हो
गुपचुप गुपचुप ये न समझी तेरा ही है जी करदा
गुपचुप गुपचुप तुमसे ज़्यादा मेरा भी है जी करदा
चमकीला मेरे अंदर भी बोले सदा
हाय मैं मर जाँ गुड़ खा के
डम डम डैंगड डैंगड डम डम डैंगड डैंगड
छोटी सी आरी ले के तू क्या कटेगा जंगले
तू दो पैसे का दंगल मैं दो धारी मैं तो न बेचारी
आने दे मेरी बारी
तू लूट ता ये सोच के मैं नरम तू मर्दान है
पर दरसल मेरे लिए तू ऐश का सामान है
मेरा नरम कालजा अच्छा मेरी गरम तबीयत
अच्छा बेशरम तबीयत
डम डम डैंगड डैंगड डैंगड
डम डम डैंगड डैंगड
नरम कालजा नरम कालजा गरम तबीयत नरम कालजा
नरम कालजा नरम कालजा गरम तबीयत नरम कालजा
मेरा औरतपन सारा तेरे नाम वसीयत है
मैं घर की खेती हूँ मैं घर की खेती हूँ मेरी ये तरबियत है
डम डम डैंगड डैंगड डम डम डैंगड डैंगड
डम डम डैंगड डैंगड डैंगड
उल्टा दरम दरम डम डैंगड डम डम डैंगड डैंगड डैंगड
उल्टा दरम दरम डम डैंगड डम डम डैंगड डैंगड डैंगड
उल्टा दरम दरम डम डैंगड