Lyrics

मैं परवाना Main Parwaana Lyrics in Hindi – Arijit Singh (Pippa)

image

Main Parwaana Lyrics in Hindi


मैं परवाना तेरा नाम बताना
ते प्यार में जलना जलाना
यूँ नज़रें उठा
यूँ नज़रें गिराना
तू शम्मा मैं हूँ मस्ताना
दिल पे वार वार ऐसा किया
हर बार पार यार कर दिया
जड़ी हुई है गरारी अड़ी हुई है
मैं फौजी आज टिप्सी हो गया

आँख मैं मारूंगा दीवाना
पक्का जी मेरा निशाना
लाख तू बचना बचाना
आँख मैं मारूंगा दीवाना

मैं परवाना तेरा नाम बताना
ते प्यार में जलना जलाना

हो तेरे आस पास आस पास रहना
मार सार दे ना तेरे नैया
के बात वात मेरी बन जाए
हो सीन वीन हट वाला म्म..मिया

आँख मैं मारूंगा दीवाना
पक्का जी मेरा निशाना
लाख तू बचना बचाना
आँख मैं मारूंगा दीवाना

मैं परवाना तेरा नाम बताना
ते प्यार में जलना जलाना

ना तुझपे फ़तह ऐतवार मुझे है ना
स्ट्रेट खुले आम है ये कहना
के विंग स्विंग यहाँ ना हो पाए
ना सीन हर्ड बीट वाला म्म..मिया

जा वे जा रोमियो दीवाना
कच्चा है तेरा निशाना
लाख तू ट्राई मारे जाना
कुछ नहीं होना हवाना

हो मैं मर जाना हो मैं मर जाना
नई प्यार में तेरे पड़ जाना
हा बाते बचकाना
ज़रा होश में आना
नहीं तुझसे है पटना पटाना

नहीं जार जार जार मुझे होना
नहीं चाहे मेरा दिल न खिलौना

जड़ी हुई है गरारी अड़ी हुई है
तू फौजी आज टिप्सी हो गया

जा वे जा रोमियो दीवाना
कच्चा है तेरा निशाना
लाख तू ट्राई मारे जाना
कुछ नहीं होना हवाना

जाना हमे यार ले जाना
बड़ा ही पक्का निशाना