Lyrics

खाटू वाला फल देगा आज नहीं तो कल देगा

image

खाटू वाला फल देगा आज नहीं तो कल देगा

खाटू वाला फल देगा,
आज नहीं तो कल देगा,
मन में मत घबरा प्यारे,
ये हर मुश्किल का हल देगा।।


खाटू जब तू जाएगा,
बाबा को हाल सुनाएगा,
मोरछड़ी ले हाथों में,
हर विपदा दूर भगाएगा,
मन को बना निर्मल देगा,
आज नहीं तो कल देगा।।


जो जग से हार के जाता है,
ये उसको गले लगाता है,
संकट आने से पहले,
बाबा श्याम आ जाता है,
ये जीवन तेरा बदल देगा,
आज नहीं तो कल देगा।।


एक बार तू खाटू जा,
श्याम को अपना हाल सुना,
लाखों मुसीबत आ जाए,
श्याम की चौखट पे गिर जा,
साथ तेरे ये चल देगा,
आज नहीं तो कल देगा।।


कहते खाटू नरेश सभी,
हरता सबके क्लेश सभी,
जो भी शंका है मन में,
सुना श्याम को राकेश सभी,
अरे मूर्ख तुझे अकल देगा,
आज नहीं तो कल देगा।।


खाटू वाला फल देगा,
आज नहीं तो कल देगा,
मन में मत घबरा प्यारे,
ये हर मुश्किल का हल देगा।।