Lyrics

जब से लागी लगन श्याम नाम की लिरिक्स | Jab Se Laagi Lagan Shyam Naam Ki Bhajan Lyrics in Hindi

image

जब से लागी लगन श्याम नाम की लिरिक्स

चिंता नहीं है किसी काम की,
जब से लागी लगन श्याम नाम की,
जबसे लागी लगन श्याम नाम की।bd।


नाम तुम्हारा जबसे गाया,
जो चाहा वो पाया,
मन की बातें तुमने जानी,
मुझको गले लगाया,
फिक्र नहीं है अब अंजाम की,
फिक्र नहीं है अब अंजाम की,
जबसे लागी लगन श्याम नाम की।bd।


रोशन हो गई मेरी दुनिया,
तेरे आ जाने से,
श्याम बिहारी तुम हो मेरे,
कहना जमाने से,
थाम ली बाहें इस नाकाम की,
थाम ली बाहें इस नाकाम की,
जबसे लागी लगन श्याम नाम की।bd।


तुमने दर्शन देके बाबा,
किया बड़ा उपकार,
‘राहुल’ के जीवन में तब से,
खुशियों की है बहार,
गाऊं मैं महिमा खाटू धाम की,
गाऊं मैं महिमा खाटू धाम की,
जबसे लागी लगन श्याम नाम की।bd।


चिंता नहीं है किसी काम की,
जब से लागी लगन श्याम नाम की,
जबसे लागी लगन श्याम नाम की।bd।