जाने तू Jaane Tu Lyrics in Hindi – Arijit Singh (Chhaava)

Jaane Tu Lyrics in Hindi – Irshad Kamil
जाने तू जानू मैं
मेरी जान तू ही थी तू ही है
ये सांसें क्या सांसें
इनका आना जाना यूं ही है
मेरी जान तू है
तू थी हां तू है
जाने तू जानू मैं
तेरे होठों होठों पे वादे मेरे
तेरे होठों होठों पे बातें मेरी
चैन जैसा तेरा ख्याल
धीरे धीरे आये
देखो क्या क्या बतायें
बागी हवाएँ
धीमे सुरों में गाएं हो
जाने तू जानू मैं
मेरी जान तू ही थी तू ही है
ये सांसें क्या सांसें
इनका आना जाना यूं ही है
मेरी जान तू है
हा जी हां तू है
क्या दर्द है
क्या चोट है
तेरे ख्याल में हूं
मुझको ना होश है
तू साथ है मेरे
लहू में है ख़ुशी
मैने ना टूटा
मैं वादा हूं तुम्हारा