गलती से मिस्टेक Galti Se Mistake Hindi Lyrics

Galti Se Mistake Hindi Lyrics
झटका ज़रा सा महसूस हुआ एक
लाइफ की गाड़ी ने कस के मारा ब्रेक
हो रहा है क्यूँ कंफ्यूज मेरे दिल
मशवरा मेरा तू अजमा के देख
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक बेटा
चल मसल फुला ना
थोड़ी बॉडी बनाना
तेरे चिकने गालों पे
stubble की फसल उगाना
अरे रे रे ए
अबे ए
चल बेटा होजा शुरू
गुरु बगल उठा के
थोडा deo लगा ना
किसी बगल वाली को
मर्दानी खुशबु शुन्घाना
चल ऊपर के दो बटन
ढीले कर के बताना
बालों वाला सीना दिखाना
बालों वाला सीना दिखाना
बरसों तलक तू साइकिल पे घुमा है
हाईवे पे मोटरसाइकिल भगा के देख
स्पीड में तुझको अगर सर्दी लगे तो
सीट पे पीछे लड़की बिठा के देख
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक बेटा
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक बेटा