Lyrics

गाये जा Gaaye Ja Lyrics in Hindi

image

Gaaye Ja Lyrics in Hindi


हर सुबह सोचु जाग के
क्या हैं करना
शाम तक उस आग का
तय है बुझना
अभी ही तो आँखें खोली
पूरी तरह भी नहीं
कांटें घूमें घडी में ही
भेजे मुझे वो क्यूँ कहीं

ये समय तो ना है सगा
ना मेरा ना ये है तेरा
तो आज को कल पे टाल के
कह रहा मन मेरा

करेंगे-करेंगे ऐसा भी रश क्या
हूँ ज़रा लेट मैं छोड़ ना बस क्या
सोफे पे बैठ के या तो फिर लेट के
ले रहा हूँ अभी रूह का ज़ायका

ना हूँ मैं फ़ोन पे
मैं तो हूँ जोन में
ना फैला दे कोई अब यहाँ रायता
ना बनी बात है ना बने बाल हैं
गा रहा दिल मेरा बेवजह गाये जा
ए ई ए..
ए ई ए..
ए ई ए..

मंडे के थे जो ब्लूज
उनको किया कट लूज़
साढ़े सात का एलार्म
बारा बजे तक किया स्नूज़

बिल मेरे तो हाई है
सैलरी भी ना आई है
तोह आज को कल की दे कसम
कह रहा मन मेरा
बस

करेंगे-करेंगे ऐसा भी रश क्या
हूँ ज़रा लेट मैं छोड़ ना बस क्या
सोफे पे बैठ के या तो फिर लेट के
ले रहा हूँ अभी रूह का ज़ायका

ना हूँ मैं फ़ोन पे
मैं तो हूँ जोन में
ना फैला दे कोई अब यहाँ रायता
ना बनी बात है ना बने बाल हैं
गा रहा दिल मेरा बेवजह गाये जा
ए ई ए..
ए ई ए..
हे ए ई ए..

गाये जा, गाये जा
गाये जा, गाये जा
गाये जा, गाये जा
गाये जा, गाये जा