Lyrics

धागों से बांधा || Dhagon Se Bandha Lyrics in Hindi – Raksha Bandhan

image

Dhagon Se Bandha Lyrics in Hindi


कच्चे धागों का
ये रिश्ता
बन जाता है
बचपन से
मरते दम तक
साथ निभाये
बंधके रक्षा बंधन से

धागों से बांधा
एहसास दिल के रिश्ते का
रिश्ता ये अपना
रब्ब की रुबाई

मैं रहूं ना
मैं तेरे बिना
तू रहे ना
तू मेरे बिना

मैं रहूं ना
मैं तेरे बिना
तू रहे ना
तू मेरे बिना

चार दिशाओं जैसी
तुम हो
मेरे लिये जरूरी

तुम ना हो तो
हर दिन आधा
हर एक शाम अधूरी

आधा मुझे रहना नहीं
कुछ कम लगे
वो घर मुझे
जिसमे कोई बहना नहीं

यादों से बाँधा
जज्बा ये अपने रिश्ते का
रिश्ता ये अपना
रब्ब की रुबाई

मैं रहूं ना
मैं तेरे बिना
तू रहे ना
तू मेरे बिना

मैं रहूं ना
मैं तेरे बिना
तू रहे ना
तू मेरे बिना