देख लेना || Dekh Lena Lyrics in Hindi – Tum Bin 2

DEKH LENA LYRICS IN HINDI
मैं बारिश हो जाऊँगा
तुम बादल हो जाओगी देख लेना देख लेना
इतना तुमको चाहूँगा
तुम पागल हो जाओगी
देख लेना देख लेना
कहता है सुन ये धुप किनारा
तेरा हुआ मैं सारा का सारा
देख लेना तेरे होठों पे हमेशा
मैं हंसता ही रहूँगा देख लेना
देख लेना भीगी जो तेरी आँखें
आँखों से मैं बहूँगा देख लेना
हमम.. देल तो है हर सीने में
है प्यार लेकिन मुझमें
सबसे ज़्यादा देख लेना
अपनी लकीरों में
मैं लिख लुंगी ख़ुद ही तुमको
है मेरा वादा देख लेना
कहता है सुन ये धुप किनारा
तेरा हुआ मैं सारा का सारा
देख लेना तेरे होंठों पे हमेशा
मैं हंसता ही रहूँगा देख लेना..