Lyrics

छोटा सा फ़साना || Chota Sa Fasana Lyrics in Hindi- Arijit Singh

image

Chota Sa Fasana Lyrics in Hindi


छोटा सा फ़साना
किसी को पता ना
इसे क्या सुनाना
चल पड़े हैं जो हम
अब कैसा बहाना
इसे है निभाना

ये सफ़र है नया
क्या से क्या हो गया
आगे क्या है आना

बेखबर मैं यहाँ
बेफिक्र है जहां
किसे क्या बताना
की दिल मेरा हो..
है बंजारा हो..
पर मन फिर भी हो..
ये माने ना..

खुली आँखें देखे
मंज़र नया सा है
देखो राहें पूछे
मंजिल मेरी कहा है

हो पता लापता
किसी को क्या पता
की मुझे जाना है कहाँ

इस सफ़र की वजह
है ये फ़र्ज़ या सज़ा
ये मैंने जाना है कहाँ
की दिल मेरा हो..
है बंजारा हो..
पर मन फिर भी हो..
ये माने ना..