आयात || Aayat Lyrics in Hindi – Bajirao Mastani | Arijit Singh

Aayat Lyrics in Hindi
तुझे याद कर लिया है
तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह
कायाम तू हो गयी है
कायाम तू हो गयी है
रिवायत की तरह
तुझे याद कर लिया है
मरने तलक रहेगी
मरने तलक रहेगी
तू आदत की तरह
तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह
ये तेरी और मेरी
मोहब्बत हयात है
हर लम्हा इसमें जीना
मुक़द्दर की बात है
कहती है इश्क़ दुनिया जिसे
कहती है इश्क़ दुनिया जिसे
मेरी जान-ए-मन
इस एक लफ्ज़ में ही छुपी क़ायनात है
मेरे दिल की राहतों का तू
ज़रिया बन गयी है
तेरी इश्क़ की मेरे दिल में
कई ईद मन गयी है
तेरा ज़िक्र हो रहा है
तेरा ज़िक्र हो रहा है
इबादत की तरह
तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह