Lyrics

आया रे तूफान Aaya Re Toofan Lyrics in Hindi – A.R. Rahman (Chhaava)

image

Aaya Re Toofan Lyrics in Hindi – Irshad Kamil, Kshitij Patwardhan


हे नरसिंह येह
रग रग में रग रग मैं रे तूफ़ान
युग जागे जागे हां
जागे जागे ऐसा लाया रे तूफान
भगवे की शान में चमका आसमान
अया अया अया रे तूफान
एक आँख में पानी और एक में अरमान
आया आया आया रे तूफान

हे नरसिंह येह
रग रग में रग रग मैं रे तूफ़ान

ओ आओ विराजो आओ विराजो
शम्भु राजा आओ अधिराजो
सेवा को है सिंहासन
देवो का ये आसन
जिम्मेदारी भरा जो
सेवा भरा जो

हे नरसिंह येह
रग रग में रग रग मैं रे तूफ़ान

भूपति भूपति देवा
भगवती भगवती देवा
बलवती बलवती देवा
दलपति दलपति देवा