चोरी चोरी || Chori Chori Hindi Lyrics | Hunterrr | Arijit Singh & Sona Mohapatra

Chori Chori Hindi Lyrics
चोरी चोरी तेरी मेरी लव स्टोरी चलने दे
चोरी चोरी तेरी मेरी लव स्टोरी चलने दे
चुपके से चुराई है जो
खट्टी मीठी इमलियों को
हम्म चुपके से चुराई है जो
इमलियों को निगलने दे
चोरी चोरी तेरी मेरी लव स्टोरी चलने दे
सही गलत का छाता भूल के
भीगे हल्के हल्के बारिश में
रंगरेलियों के झूलों पे
फँस जाएँ दिलों की साज़िश में
तोड़ दे बंदिशों का गुब्बारा
धड़कनों की पिंग पोंग खेलें हम दोबारा
चल रहा है जो उसे चलने दे
चोरी चोरी तेरी मेरी लव स्टोरी चलने दे
चोरी चोरी तेरी मेरी लव स्टोरी चलने दे
दूसरों के दूध की कटोरी से
आँखें मूँद कर हम पी गए
रिश्ते नातों की डोरी से
बच के मस्तांनगी में खो गए
नज़ारों की गलेंस से जब मिला इशारा
झूठ मूठ रोमांस फिर, क्यों ना हो गवारा
जल रहा है जो उसे जलने दे हूम्म्म
चोरी चोरी तेरी मेरी लव स्टोरी चलने दे
चोरी चोरी तेरी मेरी लव स्टोरी चलने दे