भूल जा || Bhool Jaa Lyrics in Hindi – Arijit Singh

Bhool Jaa Lyrics in Hindi – Rashmi Virag
दूर चल कहीं इस जहाँ से दिल
टूट जाएगा यहाँ कांच सा
वक्त ना गवा ना किसी से मिल
कौन तोड़ दे तुझे क्या पता
ना बचा यहाँ पे कुछ
तेरे लिए
चल ऐ दिल रुका है तू
किस लिए
वो जो तेरा ख्वाब था कभी
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा
वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हंसके था सहा
भूल जा
भूल जा…
कल तक तो खुशियाँ थी
कुछ यार भी संग थे
वो सब ना जाने क्यों
अब दूर है हमसे
उठ के चले आए
हैं आज महफिल से
मशहूर थे कल तक
अपने झाँ से
रौंके फिर आएगी तेरे लिए
कुछ अलग लिखा है दिल तेरे लिए
वो जो तेरा ख्वाब था कभी
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा
वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हंसके था सहा
भूल जा
भूल जा