भारत की बेटी || Bharat Ki Beti Hindi Lyrics – Gunjan Saxena | Arijit Singh

Bharat Ki Beti Lyrics in Hindi
हो.. सदके में जावां
मेरी दिल जानिया
में शीश झुकावां
मेरी दिल जानियां
तेरे नाम जो कर जावां कम वो
तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रही जीतती रहो
जो तेरे नैनों से टपके
हर आंसू है अपना
जो तेरे होठों पे ठहरे
वो गीत अब अपना
जो सीना तान के तू चल दे
उठता है सर अपना
जा जी ले अपनी जिंदडी
सर पर हाथ है अपना
तेरा जो भी है सपना
अब जिम्मा है अपना
सपने सच करने की तेरी बारी
ओ..
तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रही जीतती रहो
तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रही जीतती रहो
तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रही जीतती रहो
जीती रही जीतती रहो