बस एक बार || Bas Ek Baar Lyrics in Hindi – Fever (Arijit Singh)

Hindi lyrics of Bas Ek Baar
तुम कहो तो मर मिटेंगे
बस कहो, बस हाँ कहो
मेरी सांसें गिन रही है
पल दो पल बस पल दो पल
तुम ना हो अगर तो कैसा सफ़र
बस एक बार देख लूं तुम्हें
बस एक बार चूम लूं तुम्हें
सांसें ना रहे..
यादें ना रहे..
इस प्यार में अपना सब मर मिटा
जो कुछ हुआ दिल का क़सूर था
तेरा मंजर मेरा जहाँ झूठा ही सही
बस एक बार प्यार करले
बस एक बार ढूंढ लूं तुम्हें
बस एक बार कह दूं तुम्हें
सांसें ना रहे.. यादें ना रहें..
सांसें ना रहे.. यादें ना रहें..
बस एक बार ढूंढ लूं तुम्हें
बस एक बार.. बस एक बार..
सांसें ना रहे.. यादें ना रहें..