बंदेया || Bandeya Lyrics in Hindi – Dil Juunglee song | Arijit Singh

Bandeya Hindi Lyrics
चल चल वे तू बंदेया उस गलिये
जहां कोई किसी को ना जाने
चल चल वे तू बंदेया उस गलिये
जहां कोई किसी को ना जाने
क्या रहना वहाँ पर सुन बंदेया
जहां अपने ही ना पहचाने
रह गए हैं जो तुझमें
मेरे लम्हे लौटा दे
मेरी आँखों में आके
मुझे थोड़ा रुला दे
चल चल वे तू बंदेया उस गलिये
जहां कोई किसी को ना जाने
हम्म..
ख्वाब जो हुए हैं खंडर
ख्वाब ही नहीं थे
इक नींद थी नीम सी
हाय
खो दिया है तूने जिसको
तेरा ही नहीं था
इक हार थी जीत सी
कितना रुलाएगा ये तो बता
रब्बा वे तुझे है तेरे रब दा वास्ता
चल चल वे तू बंदेया उस गलिये
जहां कोई किसी को ना जाने
क्या रहना वहाँ पर सुन बंदेया
जहां अपने ही ना पहचाने
हम्म..