आबाद बर्बाद || Aabaad Barbaad Lyrics in Hindi – Ludo | Arijit Singh

Aabaad Barbaad Lyrics in Hindi
या तो बर्बाद कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
वो ग़लत था ये सही है
झूठ ये आज कह दो
इतना एहसान कर दो
इतना एहसान कर दो
पूरे अरमान कर दो
लब पे आ कर जो रुके हैं
ढाई वो हर्फ़ कह दो
मेरी साँसों से जुड़ी है
तेरी हर साँस कह दो
मुश्किल आसान कर दो
मुश्किल आसान कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
मीठा सा ये ज़हर
मैं तो पीता रहूँगा
तू ख़ुदा ना सही
मैं तो सजदे करूँगा
हम्मम्म मीठा सा ये ज़हर
मैं तो पीता रहूँगा
तू ख़ुदा ना सही
मैं तो सजदे करूँगा
तुम जो शीरीन ना हुए क्या
हमको फरहाद कर दो
मेरी साँसों से जुड़ी हैं
तेरी हर साँस कह दो
इतना एहसान कर दो
इतना एहसान कर दो
पूरे अरमान कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो