फर्राटा Faratta Lyrics in Hindi – Jawan (Arijit Singh, Jonita Gandhi, Badshah)
🎞️ Album Jawan (2023)
🎤 Singer Arijit Singh, Jonita Gandhi, Badshah
✍️ Lyrics Kumaar
🎼 Music Anirudh Ravichander
🏷️ Music Label T-Series
कुड़ी तू लगदी है फर्राटा छायी
मेरे दिल पे इश्के दी फुलझड़ी का धमाका हुआ
तुझे मिलके ऐ मेरा हुस्न है चाँद आवारा
तेरी गली भटके हो
रखले इसको नज़र में अपनी डाल
फिर डटके तू डाका
कुड़ी तू लगदी है फर्राटा छायी
मेरे दिल पे इश्के दी फुलझड़ी का धमाका हुआ
तुझे मिलके तू पंजाबी मोरनी
दिल के मेरे चोरनी
ना करि इग्नोर नी
दूर ना जा कोल आजा
आंखें तेरी झील सी देख के आती फील सी
मैं हूं तेरा रांझणा
दूर ना जा कोल आजा
अकड़ बकर चढ़ दे
अकड़ हाथ पकड़ जालमा
शर्म वरम छोड़ बलम
मैं हूं तेरा बालमा
आज मेहर तेरी शकल रंग लगे सांवला
अगल बगल देखु मैं जिधर तेरा ना मुकाबला
रानी मैं हूँ तू मेरा राजा
जोड़ी अपनी ग़ज़ब लगे
इश्क़ करुगी मैं इतना ज्यादा
प्यार माँगेगा हर दफे
नज़रों से दे नशा
मैं राहु ना होश में
करु कुछ ग़लतियाँ जोश-जोश में
जश्ने इश्क में आज झूम-झूम के
यू हाय घूमते मैं तू तू मैं
कुड़ी तू लगदी है फर्राटा छायी
मेरे दिल पे इश्के दी फुलझड़ी का धमाका हुआ
तुझे मिलके
हे मेरा हुस्न है चाँद आवारा
तेरी गली भटके हो
रखले इसको नज़र में अपनी डाल
फिर डटके तू डाका
फर्राटा धमाका
फर्राटा धमाका..