चल घर चलें || Chal Ghar Chalen – Malang

Song: Chal Ghar Chalen
Movie: Malang
Singer: Arijit Singh
Lyricist: Sayeed Quadri
Music Composer: Mithoon

पल पल मेरा तेरे ही संग बिताना है
अपनी वफ़ाओं से तुझे सजाना है
दिल चाहता है तुझे कितना बताना है
हाँ तेरे साथ ही मेरा ठिकाना है

अब थक चुके हैं ये कदम
चल घर चलें मेरे हमदम
होंगे जुदा ना जब तक है दम
चल घर चलें मेरे हमदम
ता उम्र प्यार ना होगा कम
चल घर चलें मेरे हमदम

मेरे रहो तुम और तेरे हम
चल घर चलें मेरे हमदम

ख़ुशबुओं से तेरी महके
हर एक कमरा
दरों दीवार नहीं काफी है
तेरी पनाह संग

तेरे प्यार का जहां बसाना है
जिसमे रहें तुम और हम
चल घर चलें मेरे हमदम
मेरे रहो तुम और तेरे हम
चल घर चलें मेरे हमदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *