डान्स का भूत || Dance Ka Bhoot Lyrics in Hindi – Brahmastra
Song Title: Dance Ka Bhoot
Movie: Brahmastra (2022)
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Pritam
Music Label: Sony Music India
Dance Ka Bhoot Lyrics in Hindi
अरे आजा झूम अरे आजा झूम
नाचेगा दीवाना तो देखेगा जमाना
हमारी सूफियाना सी पार्टियां
अरे आजा झूम अरे आजा झूम
ओ नाचेगा दीवाना तो देखेगा जमाना
हमारी सूफियाना सी पार्टियां
फ़िकर भुलाके तू कमर हिलाके
आ नचले मेरे संग साथिया
कोई मुझे रोको जरा
नच नच के हार्ट का बीट बढ़ेया
मेनू चड़ेया डांस का
मेनू चड़ेया डांस का भूत चड़ेया
मेनू चड़ेया डांस का भूत चड़ेया
मेरा लड़ेया इश्क़ दा पेंच लड़ेया
मेनू चड़ेया डांस का भूत चड़ेया
डांस का भूत चड़ेया
मेनू चड़ेया डांस का भूत चड़ेया
आड़ा टेढ़ा डांस मेरा अच्छा लगे तुमको तो
जैसे मैं करता हूँ वो कॉपी करो
ट्रिपि है ये गाना बड़ा
इसे बार बार मैं रिपीट करेया
मेनू चड़ेया डांस का
मेनू चड़ेया डांस का भूत चड़ेया
मेनू चड़ेया डांस का भूत चड़ेया
मेरा लड़ेया इश्क़ दा पेंच लड़ेया
मेनू चड़ेया डांस का भूत चड़ेया
कोई मुझे रोको जरा
नच नच के हार्ट का बीट बढ़ेया
मेनू चड़ेया डांस का भूत चड़ेया
मेनू चड़ेया डांस का भूत चड़ेया
अरे अवधपुरी में धूम मची है
राम राम की गूंज मची है
कोटि जन्म के बिगड़े काम
मन कहे भज लो जय सिया राम
अरे मन कहे भज लो जय सिया राम
अरे मन कहे भज लो जय सिया राम