छोटा सा फ़साना || Chota Sa Fasana Lyrics in Hindi- byArijit Singh

Song Title: Chota Sa Fasana Lyrics
Movie: Karwaan
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Akarsh Khurana
Music: Anurag Saikia
Music Label: T-Series

Chota Sa Fasana Lyrics in Hindi(arijit Singh)

छोटा सा फ़साना
किसी को पता ना
इसे क्या सुनाना

चल पड़े हैं जो हम
अब कैसा बहाना
इसे है निभाना

ये सफ़र है नया
क्या से क्या हो गया
www.hinditracks.in
आगे क्या है आना

बेखबर मैं यहाँ
बेफिक्र है जहां
किसे क्या बताना
की दिल मेरा हो..
है बंजारा हो..
पर मन फिर भी हो..
ये माने ना..

खुली आँखें देखे
मंज़र नया सा है
देखो राहें पूछे
मंजिल मेरी कहा है

हो पता लापता
किसी को क्या पता
की मुझे जाना है कहाँ

इस सफ़र की वजह
है ये फ़र्ज़ या सज़ा
ये मैंने जाना है कहाँ
की दिल मेरा हो..
है बंजारा हो..
पर मन फिर भी हो..
ये माने ना..

watch on youtube

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *