चलेया || Chaleya Lyrics in Hindi – Jawan (Arijit Singh)
🎞️ Album Jawan (2023)
🎤 Singer Arijit Singh, Shilpa Rao
✍️ Lyrics Kumaar
🎼 Music Anirudh Ravichander
🏷️ Music Label T-Series
इश्क में दिल बना है
इश्क में दिल फना है ओ…
मिटा दे या बना दे
मैंने तुझको चुना है ओ…
तेरे सारे रंग ओढ़ के,
ढंग ओढ़ के
तेरा हुआ मैं सबको छोड़ के ओ…
इश्क नी करना नाप तोल के
राज खोल के आया हूं मैं
सबको बोल के ओ…
मैं ता चालेया तेरी ओर
तेरा चालेया है ज़ोर
तेरा होया मैं यार वे
भुलेया ये संसार वे
मैं ता चालेया तेरी ओर
तेरा चालेया है ज़ोर
तेरा होया मैं यार वे
भुलेया ये संसार वे
जग तेरे लिए छोड़िया
दिल तेरे संग जोड़िया
अब तेरा मैं तो हो गया
पके तुझे मैं खो गया, खो गया
जग तेरे लिए छोड़िया
दिल तेरे संग जोड़िया
अब तेरा मैं तो हो गया
पा के तुझे मैं खो गया, खो गया
इश्क में दिल बना है
इश्क में दिल फना है ओ…
हसा दे या रूला दे
मैंने तुझको चुना है ओ…
दुनिया कहती है इश्क भूल है
बेफिजूल है
हमको तो दिल से कुबूल है…
तुझमें दिखता रब का नूर है
एक सुरुर है
तू है अपना ये गुरुर है ओ…
मैं ता चलेया तेरी ओर
तेरा चलेया है ज़ोर
तेरा होया मैं यार वे
भुलेया ये संसार वे
मैं ता चलेया तेरी ओर
तेरा चलेया है ज़ोर
तेरा होया मैं यार वे
भुलेया ये संसार वे
तू इश्क ख्वाब ख्वाब सा है
मेरा बेहिसाब सा है
तेरे लब चूम लूं मैं
उर्दू की किताब सा है
इश्क ख्वाब ख्वाब सा है
मेरा बेहिसाब सा है
तेरे लब चूम लूं मैं
उर्दू की किताब सा है
जग तेरे लिए छोड़िया
दिल तेरे संग जोड़िया
अब तेरा मैं तो हो गया
पा के तुझे मैं खो गया, खो गया
हाँ