ऐ वतन वतन मेरे || Ae Watan Lyrics in Hindi – Raazi
![](https://lazylyrics.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot-2025-01-11-172521.png)
Song Title: Ae Watan
Movie: Raazi (2018)
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Singer: Arijit Singh
ऐ वतन, मेरे वतन,
ऐ वतन आबाद रहे तू,
आबाद रहे तू, आबाद रहे तू।
ऐ वतन, वतन मेरे,
आबाद रहे तू।
मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू,
मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू।
ऐ वतन मेरे वतन…
ऐ वतन मेरे वतन…
तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से,
तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से।
पहुंचू मैं जहां भी, मेरी बुनियाद रहे तू,
पहुंचू मैं जहां भी, मेरी बुनियाद रहे तू।
ऐ वतन, वतन मेरे,
आबाद रहे तू।
मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू,
ऐ वतन मेरे वतन…
ऐ वतन मेरे वतन…
तुझपे कोई ग़म की आंच आने नहीं दूं,
तुझपे कोई ग़म की आंच आने नहीं दूं।
कुर्बान मेरी जान, तुझपे शाद रहे तू,
कुर्बान मेरी जान, तुझपे शाद रहे तू।
ऐ वतन, वतन मेरे,
आबाद रहे तू।
मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू,
ऐ वतन, ऐ वतन…
मेरे वतन, मेरे वतन…
आबाद रहे तू,
आबाद रहे तू,
ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू…