भूल जा || Bhool Jaa Lyrics in Hindi – Arijit Singh

Song Title: Bhool Jaa
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Piyush Shankar
Music Label: T-Series

“दूर चल कहीं इस जहाँ से”
दिल टूट जाएगा यहाँ
कांच सा वक्त ना गवा
ना किसी से मिल

“कौन तोड़ दे तुझे”
क्या पता ना बचा यहाँ पे कुछ तेरे लिए
चल ऐ दिल रुका है तू किस लिए

“वो जो तेरा ख्वाब था कभी”
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा
वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हंसके था सहा
भूल जा
भूल जा…

“कल तक तो खुशियाँ थी”
कुछ यार भी संग थे
वो सब ना जाने क्यों अब दूर है हमसे
उठ के चले आए हैं आज महफिल से
मशहूर थे कल तक
अपने झाँ से रौंके
फिर आएगी तेरे लिए कुछ अलग लिखा है दिल तेरे लिए

“वो जो तेरा ख्वाब था कभी”
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा
वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हंसके था सहा
भूल जा
भूल जा

watch

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *