भारत की बेटी || Bharat Ki Beti Hindi Lyrics – Gunjan Saxena | Arijit Singh

Song Title: Bharat Ki Beti
Movie: Gunjan Saxena
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Kausar Munir
Music: Amit Trivedi
Music Label: Zee Music Company

हो सदके में जावां
मेरी दिल जानिया
में शीश झुकावां
मेरी दिल जानियां
तेरे नाम जो कर जावां कम हे वो
तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रहो जीतती रहो हो
हं हं हं
हं हं हं
हं हं हं
जो तेरे नैनों से टपके
हर आंसू है अपना
जो तेरे होठों पे ठहरे
वो गीत अब अपना
जो सीना तान के तू चल दे
उठता है सर अपना
जा जी ले अपनी जिंदडी
सर पर हाथ है अपना
तेरा जो भी है सपना
अब जिम्मा है अपना
सपने सच करने की तेरी बारी

तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रहो जीतती रहो हो
हं हं हं
हं हं हं
हं हं हं
तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रहो जीतती रहो
तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रहो जीतती रहो हो
जीती रहो जीतती रहो हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *