बीच बीच में || BEECH BEECH MEIN Lyrics in Hindi – Jab Harry Met Sejal | Arijit Singh

Song Title: Beech Beech Mein
Movie: Jab Harry Met Sejal (2017)
Singers: Arijit Singh, Shalmali Kholgade, Shefali Alvares
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Pritam
Music Label: Sony Music
बीच बीच में.. अफसाना तेरा मेरा चटकारे वाला
बीच बीच में सुर लग जाता है मेरा तुम्हारे वाला
बीच बीच में अफसाना तेरा मेरा चटकारे वाला
बीच बीच में सुर लग जाता है मेरा तुम्हारे वाला
बीच बीच में शोला शोला सांसें भारी भारी
आजा मज़ा लेंगे बारी बारी
बदलेगा फिर ये status कंवारे वाला
बीच बीच में बीच बीच में..
अफसाना तेरा मेरा चटकारे वाला
बीच बीच में बीच बीच में..
है सफ़र में ज़मीन चल रहा आसमान
दोनों की जो कहानी होके ना हो बयां
ओ बेगानी जगह पे नादानी करें
ना करें तो कहाँ जल्दी में ये पल धीमे क्यूँ हैं
चलते यहाँ मैं तुझे देखू पाना बाकी बाकी
आधे में है क्या चालाकी दिखला दे
गुस्सा वो भी करारे वाला
बीच बीच में बीच में
अरमान ऐसे जागे निशाने नज़र ने दागे
कहे दिल की बढ़ जा आगे..
कभी दूर दूर कभी पास पास
कभी दूर पास के बीच बीच में
बीच बीच में..
कभी दूर पास कभी पास दूर
कभी सांस सांस के बीच बीच में
बीच बीच में..
शोला शोला सांसें भारी भारी
आजा मज़ा लेंगे बारी बारी
बदलेगा फिर ये status कंवारे वाला
बीच बीच में बीच बीच में..
अफसाना तेरा मेरा चटकारे वाला
बीच बीच में..