बातें ये कभी || Baatein Ye Kabhi Na Lyrics in Hindi – Khamoshiyan (Arijit Singh)

Song Title: Baatein Ye Kabhi Na
Movie: Khamoshiyan (2015)
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Jeet Ganguli
Music Label: Sony Music India

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
तू जहां जाए मेहफ़ूज़ हो
तू जहां जाए मेहफ़ूज़ हो
दिल मेरा मांगे बस ये दुआ
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
हमदर्द है हमदम भी है
तू साथ है तो ज़िन्दगी
तू जो कभी दूर रहे ये हमसे
हो जाए अजनबी
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
कैसे करें हम उसको बयां
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जागी भी है रोई भी है
आँखें ये रातों में मेरे
क्यों हर घडी मिलके तुझे
लगती रहे बस तेरी कमी
हम तो ना समझे तुम ही कहो
हम तो ना समझे तुम ही कहो
क्यों तुमको पाके तुमसे जुदा
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *