चन्ना मेरेया || Channa Mereya Hindi Lyrics in Hindi – Ae Dil Hai Mushkil

Song: Channa Mereya
Movie: Ae Dil Hai Mushkil (2016)
Singer: Arijit Singh
Music: Pritam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music Label: Sony Music India

अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िक्र का जुबां पे स्वाद रखना
अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िक्र का जुबां पे स्वाद रखना
दिल के संदूकों में मेरे अच्छे काम रखना
चिट्ठी तारों में भी मेरा तू सलाम रखना
अँधेरा तेरा मैंने ले लिया
मेरा उजला सितारा तेरे नाम किया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
बलिया ओ पिया..
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
बलिया ओ पिया..
मम्म..
महफ़िल में तेरी हम ना रहे
जो ग़म तो नहीं है
ग़म तो नहीं है
किस्से हमारी नजदीकियों के
कम तो नहीं है
कम तो नहीं है
कितनी दफा सुबह को मेरी
तेरे आँगन में बैठे
मैंने शाम किया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
बलिया ओ पिया..
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
बलिया ओ पिया..
तेरे रुख से अपना रास्ता मोड़ के चला..
चन्दन हूँ मैं अपनी खुशबू छोड़ के चला..
मन की माया रख के
तेरे तकिये तले
बैरागी बैरागी का सूती चौला
ओढ़ के चला
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
बलिया ओ पिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *