ए दिल बता Aye Dil Bata Lyrics By Arijit Singh

Movie : Ishq Actually

Singer : Arijit Singh

क्यूँ badlon की गली चाँद हैरान है? क्या पता,
अरमानों के सब इरादे परेशान हैं क्यूँ भला?,
क्यूँ badlon की गली चाँद हैरान है? क्या पता,
अरमानों के सब इरादे परेशान हैं क्यूँ भला?,
ऐ dil, बता,
जाने क्यूँ इस मर्तबा तूने मुझे ये क्या कह दिया,
ऐ dil, बता,
ऐसे क्यूँ हैरत-भरा ये प्यार यूँ तूने दे दिया?,
ऐ dil, बता, ऐ dil, बता,
ऐ dil, बता, ऐ dil, बता,
समझाया तुझे कितना,
फिर भी की है तूने बस अपने मन की,
गलियों में जा के क्यूँ बैठा इश्क़ की?,,
ओ-ओ, कुछ नहीं अब मेरे बस में,
कुछ नहीं यहाँ तेरे बस में,
बदमाशियाँ हैं ये किसकी? ,इश्क़ की,
बेपता, लापता हो चला,
ऐ dil, बता,
जाने क्यूँ इस मर्तबा तूने मुझे ये क्या कह दिया,
ऐ dil, बता,
ऐसे क्यूँ हैरत-भरा ये प्यार यूँ तूने दे दिया,
जानता हूँ, तू सही है,
फिर भी मेरा क्यूँ नहीं है,
dil में किसका ये दख़ल है,
सब परेशान से पल हैं,
मुझमें होके भी है मुझसे क्यूँ दूर,
ऐ dil, बता,
जाने क्यूँ इस मर्तबा तूने मुझे ये क्या कह दिया,
ऐ dil, बता,
ऐसे क्यूँ हैरत-भरा ये प्यार यूँ तूने दे दिया,
ऐ dil, बता, ऐ dil, बता,
ओ-ओ, ऐ dil, बता, हाँ,
ये प्यार यूँ तूने क्यूँ दिया?